अमरजीत सिंह
फैजाबाद : रुदौली तहसील क्षेत्र के सरायं अहमद गॉव में संदिग्ध हालत मे लगी आग से दो बकरी की जलकर दर्दनाक मौत हो गयी साथ ही गाय भैस मिलाकर लगभग चार जानवर बुरी तरह से झुलस गये है फिरहाल ग्रामीणों की मस्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेट मौके पर नही पहुच पायी है
बताया जाता है सरायं अहमद निवासी तपेश्वर उर्फ नंगू पुत्र बाबू के छप्पर मे शाम लगभग चार बजे संदिग्ध हालत में आग लग गया धुआ देख जब तक लोग वहा पहुच कर आग पर काबू पाते तब तक आग ने बिकराल रुप धारण के लिया मौके पर पहुचे ग्रामीणों ने आग के साथ छप्पर के भीतर बधे जानवरों को निकालने में लगे रहे लेकिन जब तक गाय भैस को बाहर करते तब तक दो बकरी ने झुलस कर दम तोड़ दिया है एक गाय भैंस भी झुलस गयी है ग्रामीणों के मुताबिक आग की सूचना फायर के साथ स्थानीय पुलिस व तहसील प्रशासन को दिया जा चुका है खबर लिखे जाने तक वहा पर प्रशानिक अमला व फायर कुछ भी नही पहुच सका है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ