सुनील उपध्याय
बस्ती । स्वरोजगार के द्वारा बेटियां अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर करने के साथ ही स्वालम्बी बन सकती है। यह विचार एस.के. सिंह ने लिटिल हार्टस एजूकेशनल सोसायटी द्वारा सिलाई कढाई और ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी 25 छात्राओं को प्रमाण पत्र देते हुये व्यक्त किया।
सह संचालिका माया गुप्ता ने बताया कि 26 छात्राओं को सिलाई कढाई और ब्यूटी पार्लर का 6 माह तक प्रशिक्षण दिया गया है। निश्चित रूप से यह उनके जीवन में काम आयेगा।
लक्ष्मी सिंह, सरिता मद्धेशिया, शिल्पा शर्मा, शिवानी सिंह, दुर्गावती,प्रजापति, ममता मिश्र, पिंकी सिंह सहित 25 छात्राओं में प्रमाण-पत्र वितरित किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ