सुनील उपाध्याय
बस्ती । वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बेलवाजोर में गत 31 जनवरी को शिव बहादुर सिंह उर्फ बब्लू की हत्या मामले में दोषियों की गिरफ्तारी और परिजनों के सुरक्षा की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मण्डल ने शिव बहादुर सिंह के परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक को यथा स्थिति से अवगत कराया।
शुभम सिंह ने एसपी को दिये पत्र में कहा है कि उनके पिता शिव बहादुर सिंह का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है किन्तु दो अभी तक गिरफ्त से बाहर है। इससे उनका परिवार डरा सहमा है क्योंकि उनके परिवार को बार-बार धमकियां दी जा रही है।
इस सम्बन्ध में एसपी ने न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मण्डल में सपा नेता सिद्धार्थ सिंह, सुमन सिंह, अयाज अहमद, अजीत सिंह, चीनी चौधरी आदि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ