Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

एल एस डी पी पब्लिक स्कूल में आयोजित हुवा एनुअल स्पोर्ट्स डे


अमरजीत सिंह 

फैज़ाबाद :एल एस डी पी पब्लिक स्कूल ,गौरियामऊ रुदौली में बच्चों के खेल प्रतिभा को तराशने के लिये त्रिदिवसीय "एनुअल स्पोर्ट्स डे"का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को क्रिकेट, खो-खो,बैडमिंटन, कबड्डी, जलेबी दौड़,टॉफी दौड़ आदि खेलों में भाग लिया।आज अंतिम दिन 'पुरुष्कार वितरण' का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ ए बी आर सी  ज्ञान सागर जी व विद्यालय के प्रबंधक अनिल पाठक जी ने माँ वीणा पाणि की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्ज्वलित कर के किया तत्पश्चात बच्चों को पुरुस्कार दिया गया।पुरुस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए। मुख्यातिथि महोदय ने कहा कि" स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का विकास होता है"
विद्यालय के प्रबंधक अनिल पाठक ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारे विद्यालय का उद्देश्य उत्तम शिक्षा के साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है"
अन्त मे प्रधनाचार्य एस आर त्रिपाठी जी ने आये हुए लोगों का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम का संचालन उप-प्रधनाचार्य नीरज द्विवेदी ने किया ।
उक्त कार्यक्रम में मुकेश भार्गव, रामअशीष ,रंजीत शर्मा,नितेन्द्र मिश्र, वी के सिंह,छाया सिंह,रोली  अग्रवाल,राधा सिंह, सपना पांडेय, आरती,शिखा, संजीदा,रंजना आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे