Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

डीएम ने गांव में चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं


अखिलेश्वर तिवारी

बलरामपुर ।। विकास खण्ड उतरौला के ग्राम देवरिया मैनहा में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी तथा उनके निस्तारण का आदेश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया ।बैठक में डीएम ने गाँव मे रोजगार सेवक के न होने पर मनरेगा कार्य ठप होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यवाही करने की बात कही। डीएम ने विधवा, वृद्धा व विकलांग पेंशन के बारे में जानकारी ली। 6 हजार की आबादी वाले गाँव में विधवा 3, वृद्धा 6 तथा विकलांग के मात्र 1 पेशन धारक होने पर दुबारा सत्यापन कराकर  और पात्र व्यक्तियों को सम्मिलित करने के निर्देश ग्राम विकास अधिकारी व प्रधान को दिये।

शौचालय निर्माण के सभी चयनित व्यक्तियों को स्वीकृत पत्र न देने व महीनों तक गाँव में न आने की ग्रामीणों की शिकायत पर  सेकेट्री आशुतोष गिरि को कड़ी फटकार लगाई।डीएम ने गाँव वालों को  सामूहिक शादी करने के लिए प्रेरित किया । ग्रामीण भगवान दास व किशोरी लाल ने मनरेगा में  किये गए कार्यों का भुगतान न मिलने की शिकायत की। आगनवाड़ी केन्द्र पर केन्द्र न संचालित होकर प्राथमिक विद्यालय पर ही संचालन करने पर कार्यकत्री को आगनवाड़ी केन्द्र पर भी व्यवस्था करने निर्देश दिया । इस अवसर पर वाल विकास अधिकारी  ग्राम प्रधान आबिद खां, असलम राईनी सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे