लालगंज प्रतापगढ़। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के संगम तिराहे मोड़ पर रविवार को आमने सामने बाइक की टक्कर मे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। पूरे कैथन समापुर के बशीर का पुत्र सलमान (22) तथा उसका चचेरा भाई मारूफ (14) पुत्र जकरूल्ला बाइक से अपनी बहन के घर लालगंज बाजार से वापस जा रहे थे। शाम करीब छः बजे संगम चैराहे से भदारी की तरफ मुड़ते ही सामने से आ रही एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना मे गंभीर रूप से घालय सलमान तथा मारूफ को स्थानीय सीएचसी लाया गया। यहां प्रारंभिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ