लालगंज प्रतापगढ़। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मधुकरपुर गांव मे नमाज पढ़कर घर लौट रहे पीड़ित को गांव के दो आरोपियों ने तमंचे की बट से मारापीटा। बीती शनिवार की देर शाम गांव के मुस्तफा मस्जिद से नमाज पढ़कर घर लौट रहा था। इतने मे पुरानी रंजिश के चलते दो नामजद तथा दो अज्ञात लोगों ने उसे घेरकर तमंचे की बट से मारपीटा। घायल को परिजन कोतवाली ले आये यहां से उसे पुलिस सुरक्षा मे इलाज के लिये सीएचसी भेजा गया। पीड़ित की पत्नी हमीउद्दीन ने दी गई तहरीर मे मारपीट के साथ आरोपियों द्वारा बारह हजार रूपये नकदी छिनैती का आरोप लगाया है। इस बाबत एसएसआई का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ