मोजीम खान
सिंहपुर,अमेठी-थाना मोहनगंज क्षेत्र के खानपुर मजरे राजाफत्तेहपुर निवासी मोहम्मद गफ्फार पुत्र फकरुद्दीन उम्र तीस वर्ष के यहा अचानक आग लग जाने से आशियाना जल कर राख हो गया है।जानकारी के अनुसार दिव्यांग मोहम्मद गफ्फार की पत्नी खाना बना रही थी तभी कुछ काम करने के लिये छप्पर से बाहर काम करने लगी काम ज्यादा होने से कुछ देर लग गई इसी बीच छप्पर के नीचे जल रहे चूल्हे से चिंगारी निकल कर बगल मे लगी टटिया मे आग लग गई।जब तक दिव्यांग की पत्नी कुछ समझ पाती आग ने पूरे आशियाने को अपने आगोश मे ले लिया छप्पर के भीतर रखा वस्त्र,अनाज और अन्य सामान जल कर राख हो गया।मोहम्मद गफ्फार और उसकी पत्नी दोनो पैर से दिव्यांग है उसका एक पुत्र हसनैन डेढ़ वर्ष का है।दिव्यांग पान की गुमटी चौराहे पर रख के उसी से अपना और अपने परिवार का जीवकोपार्जन करता है।इस सम्बन्ध मे जब हल्का लेखपाल चंद्रमणि वर्मा से आग की घटना के बारे मे जानकारी करना चाहा तो लेखपाल महोदय ने एक टूक ये कहाँ की कितने लोग फोन करोगे,और फोन काट दिया।अब इस बात से क्या कहाँ जाय लेखपाल अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगे या नही?


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ