सुनील उपाध्याय
बस्ती : कोतवाली थाना क्षेत्र के मूडघाट के पास हुई दो बोलेरो की भिड़ंत में युवक की मौत हो गई। शनिवार की रात करीब 10.15 बजे हुए हादसे में घायल को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर लाया गया। जहां उसे लावारिश के तौर पर दाखिल किया गया। कुछ देर में पहुँचे परिजनों ने हंगामा किया जानकारी के अनुसार जिले के नगर बाजार निवासी संदीप (उम्र 20 वर्ष) पुत्र शंकर शनिवार को कोतवाली के पुरानी बस्ती के बिचली मोहल्ले में बारात में आ रहा था। पुरानी बस्ती में ही संदीप का ननिहाल है। बोलरो की भिड़ंत में संदीप घायल हुआ। जिला अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी.एम के लिए भेज दिया.


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ