Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

आखिरकार रंग लाई समाजसेवी रोशनलाल की मुहिम


सई नदी उद्धार योजना को शासन  से मिली स्वीकृत
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़। एलायंस क्लब इण्टरनेशनल  द्वारा लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य की मुहिम सई नदी उद्धार योजना को आखिरकार शासन  से स्वीकृत मिल गयी । जिससे लोगो में खुशी की लहर है ।

बतादे कि एलायंस क्लब इंटरनेशनल प्रतापगढ़ द्वारा सई नदी के उद्धार हेतु महामहिम राज्यपाल  एवं मुख्यमंत्री उत्तर - प्रदेश  को संबोधित ज्ञापन कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती सिंह  को दिया गया था, जो परियोजना को  पूरी तरह से स्वीकार कर लिया गया है । सई नदी उद्धार हेतु नदी के दोनों ओर रिवरफ्रंट सिंचाई परियोजना एवं प्रदूषण मुक्ति हेतु  मुख्यमंत्री के निर्देशों पर सिंचाई विभाग में आवश्यक बजट का प्रावधान कर दिया है । जिससे उम्मीद बंधी है कि जल्द ही सही नदी में पवन व अविरल धारा जनपद में प्रवाहित होने लगेगी । प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के तीन महत्वपूर्ण नदियों यमुना, गोमती व सई को प्रदूषण मुक्त व सदानोरा बनाने की घोषणा के बाद एलांयस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने महामहिम राज्यपाल,  मुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह का वह सभी जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया है । इस अवसर पर आहूत बैठक को संबोधित करते हुए रोशनलाल ने कहा कि कई वर्षों से सई नदी को प्रदूषण मुक्त एवं सदा नीरा बनाए जाने के लिए कई बार शासन प्रशासन की पत्र मिलकर ज्ञापन देकर सई नदी को प्रदूषण मुक्त कराने का गुहार लगाई है इस संबंध में विस्तृत कार्य योजना बनाकर  महामहिम व मुख्यमंत्री व मंत्री मोती सिंह को सौंपा गया था परिणाम स्वरुप शासन द्वारा क्लब के माध्यम से इस कृत कार्यवाही से पूर्व में ही अवगत कराया जा चुका है । बैठक में क्लब के लालगंज इकाई के अध्यक्ष अनिल मधुकर ने कहा कि क्लब व शासन का यह कार्य बहुत ही सराहनीय है इससे पर्यटन व रोजगार को बढ़ावा मिलेगा । बैठक में रोशन लाल अग्रवाल, संतोष कुमार, छेदीलाल, दयाराम मौर्य रत्न, रेखा उमर वैश्य, पूनम गुप्ता, अर्चना आदि मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे