Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मामले से पर्दाफाश करने में विफल मनकापुर पुलिस ने युवक को भेजा जेल


गोंडा : अपनी कार गुजारियो को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस हमेशा किसी न किसी बहाने सुर्खियों में रहा करती है ऐसा ही एक कारनामा मनकापुर पुलिस का देखने को मिला है जब शक के आधार पर छिनैती की घटना में खुलाशा करने के लिए पीडिता के गाँव के ही एक युवक को लेकर थाने आये और जब पुलिस का शक निराधार निकला तो पुलिस ने युवक को नशीली दवाइयों के साथ जेल रवाना कर दिया |


क्या पूरा मामला ?
मनकापुर कस्बें में स्थित पंजाब नेशनल बैंक से आशमा बेगम पत्नी मुसव्वर ग्राम जिगना के मजरे जोड़ईपुरवा निवासनी प्रधानमंत्री आवास योजना का किस्त निकाल कर अपने गांव जा रही थी कि रेहरा-मनकापुर मार्ग पर स्थित अधियारी बाजार में दिन-दहाडे बाइकर्स गैग ने महिला से झोले में रखा बाईस हजार नगदी,बैंक पास बुक व आधार कार्ड लूट कर चलते बने थे 
नशीली दवाइयों के साथ भेजा जेल  
मनकापुर पुलिस का दावा है कि बीते रविवार को एसआई अजय पान्डेय अपने हमराही संजय सिंह व उग्रसेन यादव के साथ क्षेत्र भम्रण के उपरांत कोतवाली वापस आ रहे थे कि आईटीआई के पास एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा और पुलिस ने दौडा कर पकड लिया। पूछताछ करने पर कोतवाली क्षेत्र जिगना के मजरे जोड़ईपुर गांव हरीश चंद्र बरवार पुत्र हुसैनी बरवार बताया। जामा तलाशी में जेब से 200 नशीली गोली बरामद हुई। जिसे विभिन्न धारा में मामला दर्ज कर जेल रवाना कर दिया गया ।


बदमाशो को पकड़ने का दूसरा पैतरा आजमा रही पुलिस 
कहा जाता है कि पुलिस के अपने मुखबिर हुवा करते है और इन्ही मुखबिरों के आधार पर अक्सर पुलिस बड़े बड़े कारनामो को उजागर करने का दावा करती है लेकिन दिन दहाड़े हुई महिला से छिनैती  का 
मामला मनकापुर पुलिस के गले में अटकी हुई हड्डी बन गयी है इस लिए शक के आधार पर जब हिरासत में लिए गए  शख्श से कुछ हासिल न कर सकी तो अब बैंको के आसपास गाडियों का सघन चेकिग अभियान चला रही है जैसे पुलिस को ऐसी उम्मीद है कि कोई तो होगा जो कहेगा कि लूट का वह रकम खर्च हो गया अब दूसरे को लूटने की फिराक में यहाँ आये है ...........!
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे