Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

शिक्षा और छात्र विरोधी है योगी सरकार : पंडित सिंह


शिक्षित बेरोजगारों की फौज रोकने के लिए लागू किया गया नकल अध्यादेश 
ए. आर. उस्मानी 
गोण्डा। सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार की मानसिकता और क्रियाकलाप शिक्षा तथा छात्र विरोधी हैं। यह बात प्रदेश के पूर्व कैबिनेट कृषि मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह ने कही। वे जिले के वीरपुर विशेन स्थित कामिनी देवी पब्लिक स्कूल में रविवार को आयोजित वार्षिक समारोह को संबोधित कर रहे थे। 
        पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कामिनी देवी पब्लिक स्कूल के प्रबंधतंत्र की भूरि - भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के इस विद्यालय में नौनिहालों को वह शिक्षा दी जा रही है, जो शहर के नामचीन स्कूलों में ही संभव है। इसके लिए विद्यालय प्रबंधक विष्णुदत्त सिंह विशेन व जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र कुमार सिंह उर्फ बब्बू सिंह बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि जैसे छोटे - छोटे बच्चों का पालन पोषण करना कठिन काम है, ठीक उसी तरह बगैर किसी सरकारी सहायता के गुणवत्तापूर्ण स्कूल चलाना भी दुनिया में सबसे कठिन काम है। इसके बावजूद केडी पब्लिक स्कूल बहुत ही सीमित संसाधनों से शुरू होकर आज शिक्षा क्षेत्र की अग्रणी पंक्ति में आकर विद्यालय परिवार और इलाके का नाम रोशन कर रहा है। पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रबंधक विष्णुदत्त सिंह विशेन व जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र कुमार सिंह उर्फ बब्बू सिंह बहुत ही कठिन परिस्थितियों में स्कूल चलाकर इलाके के नौनिहालों का भविष्य संवारने का काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं, शहरों के बड़े बड़े कॉन्वेंट स्कूलों में दी जाने वाली शिक्षा गांव के इस विद्यालय में दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि केडी पब्लिक स्कूल इंटर की शिक्षा से आगे बढ़कर महाविद्यालय के रूप में अपनी पहचान बनाए। इससे क्षेत्र के गरीब परिवार के बच्चों को सरल और गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा मिल सकेगी। 

      पूर्व मंत्री पंडित सिंह ने अपने सम्बोधन के दौरान प्रदेश की योगी सरकार को भी निशाने पर लिया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सूबे की सरकार शिक्षा और छात्र विरोधी है। उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सोच थी कि शिक्षित और काबिल युवकों को सरकारी नौकरी मिले, जिससे बेरोजगारी दूर हो, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षित युवकों की फौज तैयार होने से रोकना चाहते हैं। सीधी सी बात है कि जब छात्र - छात्राएं पास ही नहीं होंगे तो नौकरी की जरूरत ही नहीं रहेगी। ऐसे में ना कोई नौजवान शिक्षित होगा और न ही बेरोजगार। 
       इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष / एमएलसी महफूज खां, सपा नेता अनिल सिंह विशेन, सुशील दत्त सिंह विशेन, प्रबंधक विष्णुदत्त सिंह विशेन, शैलेंद्र कुमार सिंह उर्फ बब्बू सिंह, प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र त्रिपाठी, हरिशंकर उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे