अखिलेश्वर तिवारी
तीन मोटरसाइकिल बरामद मास्टरमाइंड अभी पुलिस पकड़ से बाहर
बलरामपुर ।। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार हो रही वाहन चोरियों से जनपद पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है । अपनी साख को बचाने में जुटी थाना तुलसीपुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब दो पहिया वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ थाना तुलसीपुर क्षेत्र मे देवीपाटन के आगे सिरिया नाले के पास से गिरफ्तार किया तथा उन्हीं की निशानदेही पर अलग अलग स्थानों पर छिपाई गई दो अन्य चोरी की मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद कर लिया । अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद बलरामपुर का अधिकांश भाग नेपाल की सीमा से सटा हुआ है और वाहन चोर गिरोह मोटरसाइकिल को चुराने के बाद नेपाल में ले जाकर बेच देता है । पकड़े गए गिरोह के सदस्यों रमेश सोनी उर्फ रजवन्त तथा गंडूले द्वारा स्वीकार किया गया कि वे लोग मोटरसाइकिल चुरा करके खबरीलाल नामक व्यक्ति के माध्यम से नेपाल में बेचते थे ।
हालांकि अभी खबरीलाल पुलिस की पकड़ से बाहर हैं । बरामद की गई मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट के साथ भी छेड़छाड़ किया गया है । पुलिस अपनी जांच में जिले में चोरी हुई अन्य घटनाओं को जोड़कर भी जांच आगे बढ़ा रही हैं । बरामद मोटरसाइकिलों में हीरो स्प्लेंडर तथा बजाज कावासाकी शामिल है । पुलिस का दावा है कि पकड़े गए अभियुक्तों के माध्यम से अन्य सदस्यों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लेंगे । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में रमेश सोनी तुलसीपुर थाना क्षेत्र के हर्रैय्या चौराहे का निवासी है तथा दूसरा अभियुक्त गंडोले इसी थाना क्षेत्र के जुगली पुर पोखरा का निवासी बताया जा रहा है । बरामद की गई मोटरसाइकिल में हीरो होंडा होंडा स्प्लेंडर प्लस का नंबर यूपी 47 एच 0 937, हीरो पैशन प्लस काली रंग की मोटरसाइकिल नंबर प्लेट मिटाया गया है इसका चेसिस नंबर 03एस 21सी 091 13 तथा इंजन नंबर एटीडीई 430133 है तथा बजाज कावासाकी का चेचिस नंबर डीबीएफबीटीसी29013 व इंजन नंबर डीएफएमबीजेसी 64908 है । ब्राह्मण मोटरसाइकिल किसकी है और कहां की है इसकी जांच की जा रही है ।
![]() |



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ