सुनील गिरी
हापुड। रविवार को पहल एक प्रयास संस्था के स्वंयसेवको ने रेलवे पार्क पर के पास गरीबो को गर्म कपडे व खिलौने आदि सामान वितरित किये। संस्था के स्वयंसेवको ने आस-पास के लोगो व पार्क मे आये लागो से अपने आस-पास सफाई रखने की अपील की व घर मे रखा हुआ पुराना समान व वस्त्र ‘‘एक पहल मदद की‘‘ के माध्यम से गरीबो मे वितरित करने की अपील की। राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम समाप्त किया। रविवार के कार्यक्रम की कप्तान अंशूल शर्मा, रोहित डंग, दिपीका वर्मा रहे। कार्यक्रम मे संस्था के अध्यक्ष डा0 पराग शर्मा, राकेश कुमार, सौमिल सिह, अजय त्यागी, विशाल शर्मा आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ