सुनील गिरी
हापुड़ । नगर मे एक बैंक द्वारा इंडियन करंसी का वहिष्कार करने का मामला सामने आया है बैंक ने इंडियन करंसी का वहिष्कार करते हुए करंसी के 9 हजार रूपये के सिक्को को बैंक में जमा करने से मना कर दिया है और उपभोगता को बैंक से भगा दिया। पीड़ित उपभोग्ता ने इंडियन करंसी को लेकर एडीएम रजनीश राय से न्याय की गुहार लगाई है मामले सामने आने के बाद एडीएम रजनीश राय ने तुरंत बैंक पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए है। बैंक पर एफआईआर के आदेश देख पिलखुआ पुलिस में हड़कंप मच गया और पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जाँच कर रही है। आपको बता दे की पिलखुआ के गांव खेड़ा का रहने वाला ललित मूंगफली का ठेला लगता है और अपने परिवार का पालनपोषण करता है और ललित का छोटा व्यापार होने के कारण ही उसको सिक्को के रूपये मिलते है जब ललित पर सिक्के ज्यादा हो गए तो वह अपने बैंक खाते में उन सिक्को के रुपयों को जमा करने चला गया और रूपये जमा करने के लिए कैस काउंटर पर जमा करने पहुंच गया लेकिन 9 हजार रुपए के सिक्को को देखकर बैंक कर्मचारी आग बबूला हो गए और ललित के रूपये जमा करने से मना करते हुए बैंक से भगा दिया। जब पीड़ित ललित को बैंक से भगा दिया तो ललित ने न्याय के लिए हापुड़ में बैठे एडीएम से न्याय की गुहार लगाई वही मामला सामने आ जाने के बाद एडीएम रंजिश राय ने तुरंत पिलखुआ थाने को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ