वासुदेव यादव
अयोध्या फैजाबाद। श्री राम जानकी मंदिर भरत तपस्थली भरतकुंड नंदीग्राम में 4 मार्च से लेकर 10 मार्च के मध्य शायकाल श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा होगी। इसके आयोजक अयोध्या सिद्ध पीठ राजा दशरथ महल मंदिर के परमार्थी गौ सन्त सेवी बिंन्दू गादयाचार्य स्वामी देवेंद्र प्रसादाचार्य जी महाराज हैं। जबकि संयोजक उनके शिष्य स्वामी कृपालु जी महाराज है।
श्री कृपालु जी महाराज ने कहा है कि यह वृहद कथा भारतवर्ष के सुप्रसिद्ध कथाकार डॉक्टर श्याम सुंदर पाराशर के मुखारविंदो से होगा। श्री महाराज ने बताया है कि नंदीग्राम वही स्थल है जहां पर भगवान राम जी के अनुज भरतजी ने तब किया था। उन्होंने कहा कि इस कथा में भारत के विविध प्रांतों व जनपदों से हजारों की संख्या में भक्तगण शिष्य व संत महंत अयोध्या के प्रमुख धर्माचार्य शामिल होंगे। इस आयोजन में सभी भक्तों का विशेष योगदान है। उन्होंने कहा कि यह कथा काफी विराट होगी। इसके अलावा मंदिर प्रांगण में सुबह अन्य धार्मिक अनुष्ठान व कार्यक्रम भी होंगे । वहीं देर शाम संगीतमय सरल सहज श्रीमद् भागवत कथा का पान कर भक्तगण अपने जीवन को धन्य करेंगे। श्री महंत ने भक्तों से आग्रह कहां है कि इस आयोजन में शामिल होकर तन मन धन सेसहयोग व योगदान कर सभी लोग पुण्य के भागीदार बनें । यह मानव जीवन पूर्व कर्मों का फल होता है, इस जीवन में किया गया धार्मिक अनुष्ठान परमार्थ सेवा एवं दान से मानव जीवन सार्थक होता है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ