सुनील उपध्याय
बस्ती । महाशिव रात्रि पर्व के अवसर पर समाचार पत्र वितरक जन कल्याण सेवा समिति द्वारा जय प्रकाश गोस्वामी के संयोजन में श्री भद्रेश्वरनाथ मंदिर परिसर में दो दिवसीय बिछड़े मिले माध्यम शिविर का आयोजन कर 50 से अधिक बिछड़े लोगों को मिलाया गया। डीआईजी राकेश चन्द्र साहू ने शिविर की सराहना करते हुये कहा कि भीड़ में गायब हो जाने की आशंका बनी रहती है। ऐसे शिविर मेलो में बहुत उपयोगी है। अपनों से बिछड़े लोगों को मिलाना पुनीत कार्य है।
आयुष चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा, डा. डी.के. गुप्ता, डा. नवीन श्रीवास्तव, सूरज सिंह, अमित श्रीवास्तव, डा. एस.पी. चौधरी, धीरेन्द्र शुक्ल, आशीष मिश्र, ब्रम्हदेव यादव ‘देवा’ अखिलेश दूबे, डा. रामेन्द्र चतुर्वेदी, डा. राकेश कुमार सिंह, विजय मिश्र, रामकिशोर पाण्डेय, विवेक गिरोत्रा, प्रमोद गाडिया, अशोक कुमार सिंह आदि ने खोया पाया शिविर के संचालन में सहयोग किया। कहा कि यह नेक कार्य है। समिति की ओर से पिछले 22 वर्षों से निरन्तर शिविर का लगाया जाना सराहनीय है।
सोनम, लक्ष्मी, सुन्दरम पाण्डेय, नीलम श्रीवास्तव, अनीता, अनुराधा, अतुल आदि मेले में गायब बच्चे जब परिजनों से मिले तो उनके खुशी का ठिकाना नहीं था। शिविर के संचालन में विजय प्रकाश गोस्वामी, मिन्टू गिरी, आशीष मिश्र, दिलीप पाण्डेय, दुर्गेश मिश्र, गोविन्द पाण्डेय आदि ने शिविर संचालन में योगदान दिया।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ