सुनील उपाध्याय
बस्ती जिले मे पहली बार सामूहिक विवाह का आयोजन हो रहा है। समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 118 जोड़े वरमाला पहना कर एक-दूसरे के हो जाएंगे। 18 फरवरी को किसान पीजी कॉलेज के मैदान पर सामूहिक का आयोजन किया गया है।
घरातियों-बारातियों के साथ अतिथियों के जलपान और भोजन की व्यवस्था करने के लिए प्रशासन ने लगभग पूरी तैयारी कर ली है। टेंट, जलपान व भोजन व्यवस्था के लिए डीएम ने अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। सीडीओ की देखरेख में इन जोड़ों को बर्तन, मोबाइल फोन, बिछिया व 10 हजार रुपए तक के अन्य उपहार खरीदे जा रहे हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि विवाह के दिन तक दुल्हन के खाते में 20 हजार रुपए की धनराशि भी भेज दी जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ