सुनील उपाध्याय
बस्ती जिले के बनकटी ब्लॉक के जनता इण्टर कॉलेज लालगंज में हाईस्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं का सेंटर इसी स्कूल में पढ़ा है। वाल्टरगंज और नगर बाजार की रहने वाली दो छात्राओं का भी इसी स्कूल में सेंटर पड़ा है।
मंगलवार की सुबह गणित विषय की परीक्षा के दौरान उनकी जगह परीक्षा दे रही दो अन्य युवतियों को पकड़ लिया गया। वास्तविक छात्राओं के प्रवेश पत्र पर दोनों ने अपना फोटो लगा रखा था। आधार कार्ड और स्कूल में मौजूद मूल दस्तावेज से मिलान के बाद फर्जीवाड़ा पकड़ में आया। दोनों के खिलाफ लालगंज थाने में नकल अध्यादेश अधिनियम के तहत मुकदमा लिखा गया है।
वहीं एक अन्य मामले में लार्ड बुद्धा स्कूल बभनान में जेडी मनोज कुमार द्विवेदी पहली पॉली में निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां एक बाहरी व्यक्ति को टहलते हुए देखा। उन्हें देख वह फरार हो गया। जेडी ने डीआईओएस को तत्काल केंद्र व्यवस्थापक को बदलने का निर्देश दिया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ