वजीरगंज ,गोण्डा। कासगंज के तिरंगा यात्रा में हुए हमले में चंदन गुप्ता की मौत के विरोध में विरोध प्रदर्शन जारी है। क्षेत्र में आज हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मृतक चंदन की याद में कैंडिल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय हिन्दू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओ ने कैंडिल मार्च रैली निकाल कर भाजपा कार्यकर्ता चंदन गुप्ता के हत्यारों को फाँसी देने की माँग किया तथा नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर हियुवा के संयोजक संदीप सोनी ने फरार चल रहे आरोपियों को गिरिफ्तार कर उन्हें अविलंब फाँसी देने की माँग करते हुये कहा कि अगर अब ऐसी घटनाएं होती है हो, हम जैसे को तैसा के तर्ज पर जवाब देने से पीछे नही हटेंगे।ऐसे देश द्रोहियों को हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता खुद सबक सिखायेंगे। कैंडिल मार्च कार्यक्रम में संदीप सोनी,शुभम कौशल,राजा सोनी,शिवम सिंह,शुभम पटवा,नीरज मौर्या,राकेश मौर्या,अर्जुन पटवा,नितिन पटवा,आयुष कौशल,राजन पटवा,अजय मौर्या,राजा पाठक,शनि सोनी,सुशील कौशल,सुनील कौशल, बिर्जेश कौशल,राजू गुप्ता,सौरभ कौशल,रतनेश कौशल,आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ