सत्येन्द्र खरे
कौशाम्बी।यूपी के कौशाम्बी जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की गंद्दी बात की एक वाइरल तस्वीर ने जिला प्रशासन में हडकंप मचा दिया है | यह तस्वीर शुक्रवार की बताई जा रही है, जब जिले भर की आशा बहुओ ने खुद को नियमित किये जाने की मांग का ज्ञापन सीएमओ कौशाम्बी दीपेन्द्र मालवीय को देने उनके दफ्तर पहुची थी |
कौशाम्बी के सीएमओ दफ्तर के बाहर की यह तस्वीर वाइरल होने के बाद जिले के प्रशासनिक अमले में खासी चर्चा का विषय बनी हुई है | वही जब तस्वीर में आशा बहुओ के साथ एक लोक सेवक की हरकत पर मीडिया ने सीएमओ दीपेन्द्र मालवीय से सवाल किया तो वह बेहद नाटकीय अंदाज में भी मीडिया के सामने अपने बयान दे रहे है | सीएमओ दीपेन्द्र मालवीय को कैमरे का भी लिहाज न रहा कि वह क्या बोल रहे है वह कैमरे के सामने ही शब्दों की मर्यादा भूल बैठे |
वाइरल तस्वीर पर जिले के बड़े प्रशासनिक अधिकारी चुप्पी साधे बैठे है तो वही कौशाम्बी के बीजेपी सांसद विनोद सोनकर ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है | सांसद विनोद सोनकर का कहना है कि निःसंदेह तस्वीरो में सीएमओ स्तर के अधिकारी को इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए | वह खुद इस मामले पर डीएम कौशाम्बी और प्रदेश सरकार ने बात कर कार्यवाही के लिए कहेगे | उनकी सरकार में किसी भी लोक सेवक की यह तस्वीर बेहद आपत्ति जनक है | निश्चित तौर पर कारवाही की जाएगी



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ