डॉ ओपी भारती
वजीरगंज,गोंडा।वजीरगंज थाना क्षेत्र के नौबस्ता के मजरे कोमर में शनिवार शाम को दीवाल पर पेंड़ गिर जाने से उसके नीचे दब कर एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि उसके चाचा गम्भीर रूप से घायल हो गये।नायब तहसीलदार व लेखपाल ने मौका मुआयना किया है।शनिवार शाम को कोमर में एक नीम का पेंड़ काटा जा रहा था।कटा पेंड़ घर की दीवाल पर गिरा।उसको हटाते समय दीवाल भरभरा कर गिर पड़ी।जिसके नीचे दब कर गोपी (24) व देवेंद्र(22) घायल हो गए।दोनों को जिला अस्पताल ले जाते समय गोपी की रास्ते मे ही मृत्यु हो गई जबकि देवेंद्र को जिला अस्पताल से लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया।परिजनों ने शव का पंचनामा करा कर अंतिम संस्कार कर दिया।सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार इवेंद्र कुमार व लेखपाल चन्द्र बहन मौर्य ने बताया कि घटना की रिपोर्ट बना कर समाज कल्याण विभाग को अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ