डॉ ओपी भारती
वजीरगंज,गोण्डा।वजीरगंज थान क्षेत्र के नौबस्ता खास में शनिवार शाम लगभग साढ़े सात बजे एक छप्पर के मकान में आग लग जाने से गृहस्थी का सारा सामान जल कर राख हो गया।ग्रामीणों ने आग को बुझा कर बढ़ने से रोका।लेखपाल ने क्षति का आंकलन किया है।हल्का लेखपाल चन्द्र भान मौर्य ने बताया कि शनिवार शाम को गांव के बृजेन्द्र कुमार पांडेय की 10 वर्षीय पुत्री रोशनी के लिए ढेबरी जला कर ले जा रही थी।उसी से फूस में आग गई।देखते ही देखते आग ने पूरे छप्पर को अपने आगोश में ले लिया।पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाई लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था।लेखपाल के अनुसार 12000 रुपये क्षति की रिपोर्ट भेजी गई है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ