गोंडा:-बुधवार को शाम करीब 4:00 बजे बभनान चीनी मिल का एक गन्ना लदा हुआ ट्रक खोडारे बाजार में पलट गया जिस समय ट्रक खोड़ारे बाजार के बीचो-बीच से गुजर रहा था उस समय लोग बभनान खोडारे गौरा चौकी मार्ग होने के कारण तमाम लोग गुजर रहे थे शुक्र था कि बाजार के लोगों ने ट्रक को पलटते हुए देखकर शोर मचाना शुरू किया जिससे आने जाने वाले लोग अपने अपने जगह पर रुक गए जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया गिन्नी नगर कुक नगर खोडारे , घारीघाट, मार्ग पर योगी सरकार के गड्ढा मुक्त सड़क के बजाय गड्ढा ही दिखाई देते हैं कुछ सड़के गड्ढा मुक्त में बनी भी तो भी उजड़कर कर खत्म हो गई और जो कुछ सड़के बची भी थी वो बभनान चीनी मिल के गन्ना लदी ओवरलोड ट्रके द्वारा सफाया कर दी जाती हैं।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ