Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सुल्तानपुर:अज्ञात बदमाशों ने प्रधान के भतीजे की गोली मार की हत्या


ख़ुर्शीद खान
सुलतानपुर।कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद सरैया में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब एक छात्र की गोली मारकर कर दी गई। ताज़ा मामला कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद सरैया का है,जंहा हाईस्कूल का छात्र प्रिंस यादव उम्र लगभग सोलह साल परीक्षा करीब होने से परीक्षा की तैयारी में लगा था। लेकिन उसे और घर वालों को शायद इस बात की ख़बर नहीं थी की मौत उसका पीछा कर रही है। गुरुवार को घर से 250 मीटर की दूरी पर खेत में उसकी डेड बाडी मिलने के बाद इलाके में हड़कम्प मच गया। हमलावरों ने उसे दर्दनाक मौत देते हुए सर पर करीब से गोली मारी। 
आगे पढ़े पूरा मामला
जानकारी के अनुसार कादीपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत मुस्तफाबाद सरैया के प्रधान प्रतिनिधि विजय यादव का भतीजा प्रिंस यादव  पुत्र जगदम्बा यादव उम्र लगभग 16 वर्ष जो सरस्वती विद्या मन्दिर इन्टर कालेज झारखंड कादीपुर में क्लास 10 का स्टूडेंट था। आज सुबह लगभग सात बजे अपने घर से शौच के लिए निकला था और काफी टाइम बीत जाने के बाद जब प्रिंस घर नही पहुंचा तो परिजन उसे ढूढने लगे। काफी खोजबीन के बाद प्रिंस यादव घर से 250 मीटर की दूरी पर खेत मे सोता हुआ नजर आया। परिजन जब पास पहुँचें तो प्रिंस की हालत देख होश उड़ गये। 
                       फ़ाइल फ़ोटो:प्रिंस यादव
मौके पर जुटी हज़ारो की भीड़
प्रिंस खेत मे मृत अवस्था मे पड़ा था। उसके माथे के बीचोबीच गड्ढा और आसापास खून पसरा हुआ था। जिसे देख वहां मौजूद सभी लोग समझ गये कि किसी ने प्रिंस की गोली मारकर निर्मम ढ़ंग से हत्या कर दिया है। प्रधान के भतीजे की गोली मार हत्या की घटना पूरे क्षेत्र मे आग की तरह फैल गयी। घटनास्थल पर हजारों लोग पहुँच गये। 
अज्ञात के खिलाफ पुलिस को मिली तहरीर
सूचना पर सीओ कादीपुर डीपी शुक्ल स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंचे। उन्होंंने कादीपुर, दोस्तपुर, करौदीकला सहित अन्य थाने की पुलिस बल को घटनास्थल पर बुलाया। 
सीओ ने बताया कि मृतक के पिता जगदम्बा प्रसाद यादव ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दे दिया है। हत्या का कारण व हत्या करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस कार्यवाही मे जुट गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे