खुर्शीद खान
जनसमस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण तथा समाज के अन्तिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिलाना नवागत जिलाधिकारी की सर्वोच्च प्राथमिकता
सुल्तानपुर।नवागत जिलाधिकारी संगीता सिंह ने आज यहां सुलतानपुर में पूर्वान्ह जिला कोषागार में जिलाधिकारी सुलतानपुर के पद का विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त नवागत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न न्यायालयों, संयुक्त कार्यालय, जन सुविधा केन्द्र, राजस्व अभिलेखागार आदि का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
नवागत जिलाधिकारी 2009 बैच की आई.ए.एस. अधिकारी हैं। नवागत जिलाधिकारी इससे पूर्व उ.प्र. शासन के अतिरिक्त उर्जा स्त्रोत विभाग में विशेष सचिव एवं वैकल्पिक उर्जा (नेडा) संस्थान में निदेशक के पद पर कार्यरत रहीं। नवागत जिलाधिकारी इलाहाबाद तथा लखनऊ में विभिन्न पदों पर कार्यरत रही हैं। नवागत जिलाधिकारी ने इलाहाबाद जनपद से शिक्षा ग्रहण किया है।
नवागत जिलाधिकारी के कार्यभार ग्रहण के समय मुख्य विकास अधिकारी राधेश्याम, सी.आर.ओ. राजकेश्वर, अपर जिलाधिकारी वि.रा. अमरनाथ राय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बी.डी.सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी वरूण खरे, उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह व सम्बन्धित उपस्थित थे। नवागत जिलाधिकारी ने अधिकारियों से जनपद में संचालित राजस्व तथा विकास सम्बन्धित कार्यक्रमों की प्रगति के बारे में जानकारी ली।
सभी व्यक्ति को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी
नवागत जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की प्राथमिकता उनकी प्राथमिकता है। जनसमस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारण कराना एवं समाज के अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ