अभिषेक गुप्ता
जयसिंहपुर,सुल्तानपुर।जयसिंहपुर तहसील के सेमरी सर्किल के गॉव पंचायत डडवा के राजस्व ग्राम माधवपुर में नवीन परती, ग्राम समाज ,बचत की गाटा स0,209 क्षेत्रफल 0:2120 हेक्टेयरव गाटा स0 219 क्षेत्रफल 0:2720हेक्टेयर,व गाटा स0222 स क्षेत्रफल 0:0710 हेक्टेयर व गाटा स0 222 क्षेत्र फल 0:5430 हेक्टेयर व 210 क क्षेत्रफल 0:4060 तथा गाटा स0 208क क्षेत्रफल 0:2460 कुलमिलाकर लगभग पक्के 10 बीघा सरकारी जमीनों पर उगे कीमती पेडों को व खेती योग्य जमीनों पर पड़ोसी गाँव हरिहरपुर के दबंग व सरहंग किस्म के तिर्लोकी सिंह व अशोक सिंह सुतगण राजबहादुर सिंह कब्जा कर खेती कर रहे है व हजारो रुपये का अनाज पैदा कर बेच रहे है जिसमे से लेखपाल व प्रधान हिस्सा ले रहे है।
जिससे हर वर्ष सरकार को हजारो रुपया राजस्व का नुकशान हो रहा है जिसके जिम्मेदार लेखपाल है ।।
इस राजस्व गाँव के लेखपाल तहसील जयसिंहपुर के लेखपाल संघ अध्यक्ष प्रेमलाल मिश्रा है जिनका दबदबा पूरी तहसील में है यदि इनकी शिकायत कोई ग्रामीण करता भी है तो अधिकारी मौन साध जाते है।
माधवपुर गांव के बाबूराम गुप्ता,सुरजीत निषाद,मोतीलाल निषाद,अशोक निषाद,रोहित निषाद,संजय निषाद,मटरू निषाद, लालजी ,सन्तराम पाल ,समेत अन्य तमाम लोंगो ने बताया कि इन दो भाइयों की वजह से जंगल झाड़ी में बहन बेटियां व अरोते लघुशंका के लिए नहीं जा सकती देखते ही गली देते है जब कि गाँव के पूरब बीसों बीघा जमीन सरकारी है जिसमे उक्त लोग कब्जा कर खेती भी कर रहे व जंगल मे मौजूद कीमती पेड़ो को काटकर बेच भी रहे है ।
स्थानीय तहसील पर अनेकों बार शिकायत की गयीं पर कोई सुनवाई नहीं हुई
इस सरकार में कुछ उम्मीद जगी थी कि शायद ग्राम समाज की जमीन खाली हो जाय लेकिन तहसीलदार जयसिंहपुर जीतेन्द्र गौतम से लिखित व मौखिक शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे इन सरकारी जमीन कब्जा करो भाइयों के ऊपर कोई फर्क नही पड़ा।उल्टे लेखपाल प्रेमलाल मिश्रा द्वारा धमकी जरूर मिल गयी कि शांत रहो नहीँ तो दोनों से कहकर मुकदमें फँसावा दूँगा तब समझ मे आ जायेगा सारी नेतागिरी भुल जाओगे।इस बाबत बात करने पर उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर प्रणय सिंह ने कहा कि मामला सज्ञान में नही है अब जानकारी मिली है दिखवाता हूँ यदि शिकायत सही है तो शक्त कार्यवाही की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ