जयसिंहपुर, सुलतानपुर।विद्यालय मे अध्यन कर रहे छात्र-छात्रा अच्छे अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन करे उक्त बातें राजकीय विद्यालय पीढी मे अध्यनरत कक्षा दस के छात्र छात्रोंओ के विदाई समारोह मे जिला विधालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने कही
क्षेत्र के नवीन राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीढी मे अध्यनरत कक्षा दस के छात्र छात्राओं के विदाई समारोह मे आये बतौर मुख्य आतिथ जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुये अच्छॆ अंक लाने व उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की।
विदाई समारोह कार्यक्रम मे प्रबंधक ब्रम्हचारी बाबा संत दास लघु माध्यमिक विद्यालय पीढी ,प्रधानाचार्य सर्वोदय इंटर कालेज परसा डडवा पीटीए अध्यक्ष विवेक सिंह ,पी टी ए आडिटर अजय पाण्डेय ,राम निवास पाण्डेय ,आदि लोगो ने छात्रों को अच्छे अंक प्राप्त करने के नियमों को बताया व अच्छे अंक लाने का आशीर्वाद दिया ।कार्यक्रम का संचालन पी आर इंटर कालेज के राज़ नारायण उपाध्याय ने किया ।इसी विद्यालय की सेवा निवृत हो रही शिक्षिका श्रीमती माया त्रिपाठी का विधालय के प्रधानाचार्य लाल मणि दुबे ने अंग वस्त्र भेट कर विदाई की ।विदाई समारोह मे बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।आये हुये मुख्य आतिथ जिला विद्यालय निरीक्षक विशिष्ट आतिथ प्रधानाचार्य परसा डडवा व अन्य अथितियो धन्यवाद ज्ञापित किया ।वही पीटीए शिक्षक विकास सिंह ने भी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।विधालय के प्रधानाचार्य लाल मणि दुबे ने विदाई समारोह मे छात्रों को प्रवेश पत्र व आधार कार्ड के साथ समय से परीक्षा केन्द पहुँचने व नक़ल न करने की हिदायत दी।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ