सुनील उपध्याय
बस्ती यूपी । बस्ती के थाना - कलवारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च करके जनता को यह विश्वास दिलाया गया कि होली के त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने में शान्ति प्रिय नागरिको के साथ पुलिस हमेशा सहयोग के लिये तत्तपर है। तथा कानून ब्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालो के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।प्रभारी निरीक्षक कलवारी शिवाकांत मिश्र व उनकी टीम द्वारा आज कलवारी से अगोना,कुसौरा, होते हुये बहादुरपुर होते हुये चकदहा, पाऊ,गायघाट,प्यारेपुर, बैराड़ी मुस्तहक़म, चरकैला, गोसेसीपुर, मिसरोलिया, चमनगंज, कलवारी मुस्तहकम आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर होली का त्योहार सकुशल मनाने हेतु क्षेत्राधिकारी कलवारी व प्रभारी निरीक्षक कलवारी द्वारा जनता के लोगों से मिलकर अपील की गयी तथा विजिटिंग कार्ड बाटे गए पुलिस टीम कलवारी। प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र उप निरीक्षक दान बहादुर पाण्डे उप निरीक्षक शिवधारी उप निरीक्षक सिद्धनाथ यादव उप निरीक्षक दिनेश सिंह उप निरीक्षक योगेश कुमार सिंह उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव उप निरीक्षक अशोक कुमार जायसवाल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ