Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती के आकस्मिक निधन पर ब्रह्मदेव समाज ने जताया शोक

फाइल फोटो :शंकराचार्य

शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ ।कांची कामकोटि पीठाधीश्वर जयेन्द्र सरस्वती जी के आकस्मिक निधन पर  समूचा ब्रह्मदेव समाज मर्माहत हो गया । शंकराचार्य श्री जयेंद्र सरस्वती के निधन पर संगठन के जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र नारायण  तिवारी एडवोकेट के आवास पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया है । उक्त शोक सभा मे मौजूद संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर शंकराचार्य के निधन पर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए श्र्दाजालि अर्पित कीलत । जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र नारायण तिवारी एडवोकेट ने कहा कि मानवता के लिए उनके द्वारा किए गए जन उपयोगी कार्यो को सैकड़ों वर्षो तक याद किया जाता रहेगा । इस मौके पर उपाध्यक्ष घनश्याम शुक्ल् ने कहा कि वह जब तक रहे सदैव  कुरीतियां, अंधविश्वास व धार्मिक आडंबर वाद के विरुद्ध मुखर बने रहें । जिला संगठन मंत्री परमानन्द मिश्र  ने कहा कि जब जब  राजसत्ता ने धर्म के विरुद्ध आचरण किया शंकराचार्य जी ने ऐसे आसुरी शक्तियों को कुचल कर रख दिया। नगर अध्यक्ष सुरेश चंद्र मिश्र व नगर महामंत्री मनीष ओझा ने भी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए उन्हें महापुरुष बताया । कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता जय प्रकाश मिश्रा ने किया इस मौके पर प्रमुख रुप से पंडित विपिन चंद्र पांडे, हरि कान्त शुक्ल,  प्रेम कुमार त्रिपाठी प्रेम, शेष नारायण  दुबे राही, अजय शुक्ला, धर्मेंद्र त्रिपाठी, रवि कुमार द्विवेदी, प्रदीप कुमार पांडे, धीरेंद्र कुमार तिवारी, कृपा शंकर मिश्रा, चंद्रभवन मिश्रा, अनिल कुमार शुक्ल, शिवाकांत पांडे, शिवेश शुक्ल सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे