लालगंज प्रतापगढ़। खाकी की रोजमर्रा चेकिंग के बावजूद बाइक चोरी की वारदाते थम नहीं रही है। चैबीस घंटे के भीतर लालगंज कोतवाली क्षेत्र से बदमाशों ने दो बाइको पर हाथ साफ किया। अझारा गंाव के पूर्व प्रधान प्रवीण मिश्र बीती बुधवार की शाम गांव के बगल की बाजार मे खरीददारी करने गये थे। इस बीच अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक उड़ा ले गये। वहीं कोतवाली क्षेत्र के मोठिन गांव निवासी सोनू उपाध्याय भी बाइक से बुधवार की रात सगरा सुंदरपुर क्षेत्र मे एक कार्यक्रम मे शामिल होने गये थे। कुछ देर बाद जब वह घर जाने के लिये बाइक खोजने लगे तो उसे नदारद पाकर आवाक रह गये। पीड़ितो ने चोरी की इन घटनाओं के बाबत पुलिस को लिखित तहरीर सौंपी है। कोतवाल तुषार दत्त त्यागी का कहना है कि घटनाओं की जंाच कर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ