सुनील गिरी
हापुड। आधारशिला संस्था के मुख्य कार्यालय पर संस्था के पदाधिकारीयो व सदस्यो ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर एक दूसरो को रंग गुलाल फूलो की वर्षा कर आपसी सोहार्द व प्यार की निरन्तर बनाये रखने के लिये प्रण लिया । संस्था के अध्यक्ष विकास दयाल ने कहा होली का मतलब रंगो का त्यौहार है आपसी भाईचारा बढाने के लिये लिये समरसता हेतू रंगो व फूलो का इस्तमाल किया जाना चाहिये तथा किसी के साथ भी दूेष भावना का खात्मा कर आपसी सौहार्द को प्राथमिकता के साथ मनाया जाना चाहिये वही महासचिव डा0 योगेन्द्र गौतम व हापुड मीडिया प्रभारी संजीव अग्रवाल सहित सदस्यो ने आम जनमानस को सौहार्द के त्यौहार की शुभकामनाए दी, इस अवसर पर सचिन दयाल, मूलचन्द, यूसूफ सैफी, रवि दयाल, भूषण, रविन्द्र चौधरी, देवेन्द्र सिह, पंकज राणा, लोकेश, मुकेश वर्मा, प्रियंका गोयल, मोहित शिशोदिया, हिमांशुराज सिह, आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ