सुनील गिरी
हापुड। जनपद हापुड़ में सरकारी शराब के ठेकों पर लोगो से होली के त्यौहार की आड़ में वसूले जा रहे प्रिन्ट रेट से ज्यादा रूप्ये बोतल पर 30 रू0 से 50 रू0 ज्यादा वसूले जा रहे है । मामला मोदीनगर रोड स्थित सरकारी शराब के ठेके का है जहा प्रिंट रेट से ज्यादा रूप्ये लेने पर लोगो ने हंगामा कर दिया । लोगो का कहना है की हापुड आबकारी निरीक्षक सुभाष चन्द का सरकारी नम्बर मिलाने पर वह किसी का भी फोन नही उठाते है लोगो का आरोप है की ने ठेके पर हंगामे के दोरान भी आबकारी निरीक्षक का फोन मिलाया गया था तो तो उन्के द्वारा फोन काटकर फोन बंद कर लिया गया। ऐसे शराब के ठेको पर आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही न करना से ऐसा प्रतीत होता है की आबकारी विभाग जानबूझ कर अनभिज्ञ बना हुआ है। सरकारी ठेके पर प्रिंट रेट से ज्यादा की वसूली करने से सरकार व लोगो को लाखो रूप्यो का नुकसान हो रहा है। जिलाआबकारी महेन्द्र नाथ सिह ने बताया की मामला संज्ञान मे आया है ऐसे लोगो पर कार्यवाही करने के निर्देेश दिये गये है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ