खुर्शीद खान
सुल्तानपुर।हलियापुर थाना क्षेत्र के रंगवा मजरे फत्तेपुर निवासी रामलौट निषाद की पत्नी को मजदूरी देने के बहाने घर बुलाकर कर आरोपियों ने उसकी हत्या कर दिया।रंगाई पुताई का का करने वाले रामलौट निषाद काफी दिनों से अपनी मजदूरी ठेकेदार से मांग रहा था पर आरोपी ठेकेदार टालमटोल करता रहा,इसी बात से परेशान हो रामलौट की पत्नी ने ठेकेदार को फोन कर दिया,ठेकेदार ने मजदूर रामलौट निषाद की पत्नी को मज़दूरी देने के बहाने घर बुलाया फिर दर्शन के बहाने पास के जिला फैज़ाबाद के खण्डासा जंगल मे हत्या कर उसका शव वही फेक दिया।
आगे पढ़ें पूरा मामला
रामलौट निषाद पूरे झुरहू निवासी करमजीत पुत्र बाबू निषाद के साथ रंगाई-पुताई का काम करता था। करमजीत ने काफी दिनों से रामलौट की मजदूरी नहीं दी थी। बार-बार मजदूरी मांगने पर भी वह टालमटोल करता रहा। बुधवार को रामलौट निषाद की पत्नी स्मिता उम्र लगभग 22 साल ने करमजीत के पास फोन मिला मजदूरी मांगी तो करमजीत ने स्मिता को मजदूरी देने के लिए अपने गांव बुलाया। स्मिता जब पूरे झुरहू पहुंची तो उसी गांव के अपने दोस्त अमरनाथ के साथ मिलकर करमजीत ने उसे शुकुल बाजार जिला अमेठी स्थित मां कामाख्या देवी दर्शन दिलाने का बहाना बनाकर लेकर चला गया।
रास्ते मे दिया घटना को अंजाम
रास्ते में फैजाबाद जिले के खण्डासा थाना क्षेत्र के जंगल में दोनों ने मिलकर स्मिता को मौत के घाट उतार दिया।बुधवार की देर रात जब स्मिता घर नहीं पहुंची तो उसके पति रामलौट ने हलियापुर थाना पुलिस को सूचना दी और करमजीत व अमरनाथ पर शक जाहिर करते हुए तहरीर दी। पुलिस ने गुरुवार की दोपहर जब दोनों को उठाया तो उन्होंने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।गुरुवार की देर शाम स्मिता का शव बरामद कर लिया गया।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ