Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

जल निगम की 270 परियोजनाओं की होगी जांच



शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ । जिलाधिकारी शम्भु कुमार और मुख्य विकास अधिकारी राजकमल यादव द्वारा जल निगम की परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होने पूरेरायजू, भुपियामऊ, डंगैता और संसारपुर की चल रही जल निगम की परियोजनाओं देखा। उन्होने पूरेरायजू जल निगम परियोजना में यह देखा कि 1 करोड़ 4 लाख रू0 का भुगतान कर दिया गया है पर मौके पर अभी आधा ही कार्य हुआ पाया गया और जल की सप्लाई भी प्रारम्भ नही हो सकी है। उन्होने उसके बाद भुपियामऊ जल निगम की परियोजना का निरीक्षण किया, निरीक्षण में टंकी टूटी पायी गयी, जल निगम की टंकी से 500 मी0 की दूरी पर रिबोर कराया गया था लेकिन जल की सप्लाई अभी तक नही की जा रही है एवं डंगैता जल निगम की परियोजना में 6 किलोमीटर पाइप लाइन बिछी दिखाया गया है परन्तु ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि अभी तक 700 मीटर ही पाइप लाइन बिछायी गयी है और डंगैता गांव को पानी की सप्लाई दी जा रही है जबकि बहलोलपुर तथा ललानपुर को पानी की सप्लाई नही दी जा रही, इसी तरह ग्राम संसारपुर जल निगम परियोजना का निरीक्षण किया तो वहां पर कुशफरा, संसार, बाशी, उगईपुर, नौबस्ता ग्रामों को जल सप्लाई की जा रही है। उपरोक्त पूरेरायजू, भुपियामऊ एवं डंगैता जल निगम की परियोजना में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता ओमवीर सिंह को निर्देश दिया कि वर्तमान में चारो परियोजनाओं को देख रहे जे0ई0 चंचल कुमार जौहर द्वारा की गयी लापरवाही के कारण उन्हें निलम्बित करने एवं ए0ई0 सुधीर कुमार श्रीवास्तव जो पूर्व में जे0ई0 का कार्य देखते थे पूछने पर सही जानकारी न देने के कारण प्रतिकूल प्रविष्टि देने तथा परियोजना के कार्य में लापरवाही पर ठेकेदार के विरूद्ध आज शाम तक प्राथमिकी दर्ज कराने के लिये कहा। उन्होने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को यह भी निर्देश दिया कि जनपद में संचालित 270 जल परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करें और निरीक्षण में अनियमितता मिलने पर दोषी अधिकारी एवं ठेकेदार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे