Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

छपिया ब्लाक कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य बहिष्कार


गोंडा:-प्रशासनिक अधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी मोहम्मदपुर से हुई अभद्रता के विरोध में छपिया ब्लाक कर्मचारियों ने गुरुवार को काली पट्टी बांधकर ब्लाक परिसर में दो दिवसीय कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया।बीडीओ छपिया सर्वेश कुमार के नेतृत्व दर्जनों कर्मचारी मुख्यालय पर इकट्ठा होकर अपना विरोध दर्ज कराया।उन्होंने बताया कि प्रादेशिक विकास सेवा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ के आह्वाहन पर पांच और छह अप्रैल को दो दिवसीय पूर्ण कार्य बहिष्कार किया जा रहा है।इस मौके पर शिवेंद्र त्रिपाठी,रवि जायसवाल,विजयशंकर दुबे,राम प्रकाश,बंशदेव,सैयद अहमद राजेश,विवेक यादव,कनिकराम वर्मा,राहुल पांडेय सहित सभी ग्राम पंचायतों के सचिव,कर्मचारी  उपस्थित रहे।

क्या है मामला 
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में स्थित मोहम्मदपुर ब्लाक में चौहान बिरादरी का होली मिलन समारोह 30/03/18 को होना था।जिसके मुख्य अतिथि सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य थे।कार्यक्रम की तैयारी पूर्ण रूप से चल रही थी।छपिया के तत्कालीन बीडीओ रहे संतोष नारायण गुप्ता से हुई बातचीत में बताया कि उनतीस मार्च की रात करीब आठ बजे एडीएम प्रशासन लवकुश त्रिपाठी तैयारियों का जायजा लेने आए थे।उन्होंने बताया कि एडीएम ने अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते हुए गाली गलौज पर उतर आए।कारण पूछने पर कर्मचारियों के सामने ही दो तीन थप्पड़ भी जड़ दिया।इस मामले की सूचना मिलने पर संगठन सहित प्रधान संघ,कर्मचारी संघ आदि ने इस मामले का पुरजोर विरोध किया।साथ ही ब्लाक प्रधान संघ ने भी डिप्टी सीएम को ज्ञापन सौंप कर मामले से अवगत कराया।जिस पर उच्चाधिकारियों को इस मामले की जांच का भी आदेश दिया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे