Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने किशोरी को जलाया


अखिलेश्वर तिवारी

SP के निर्देश पर 6 दिन बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

बलरामपुर । योगी सरकार महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा को लेकर चाहे जितने भी प्रयास कर ले जनपद बलरामपुर में दबंगों तथा मनचलों के हौसलों पर कोई प्रभाव पड़ता दिखाई नहीं दे रहा । ताजा मामला कोतवाली उतरौला क्षेत्र के गांव गोनकोट का है जहां पर दबंगों ने एक किशोरी के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी क्योंकि उसने छेड़छाड़ का विरोध किया था । पूरे मामले को पुलिस ने पहले दबाने का प्रयास किया और अब मीडिया में आने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उतरौला कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

                  जानकारी के अनुसार कोतवाली उतरौला क्षेत्र के ग्राम गोनकोट में बीते 1 अप्रैल की रात्रि में उसी गांव के दो युवकों सलीम तथा धम्मन द्वारा एक किशोरी  को जलाकर मारने का प्रयास किया गया था ।एक अप्रैल की रात किशोरी अपने बरामदे में सोई थी और रात में दोनों युवक सलीम तथा धम्मन आए और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे । विरोध कर शोर मचाने पर दोनों ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी तथा फरार हो गये । शोर सुनकर पास में सो रहे  पिता राजाराम ने पानी डालकर किसी तरह आग को बुझाया तथा 100 नंबर पुलिस को सूचित किया । मौके पर पहुंची 100 नंबर पुलिस घायल किशोरी कपूरा को कोतवाली ले कर गई और वहीं से उतरौला स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया । हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने कपूरा को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां पर आज भी इलाज जारी है । पीड़िता कपूरा के पिता राजाराम का कहना है कि थाने पर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा है । हम लोग इलाज में परेशान हैं और घर पर आरोपियों के द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है । साथ ही सुलह न करने पर जान से मारने का भी दबाव बनाया जा रहा है । यह लोग चाहते हैं कि हम अपना घर छोड़कर चले जाएं जिससे उस पर कब्जा किया जा सके और इसी को लेकर धम्मन तथा सलीम मेरे साथ मारपीट भी कर चुके हैं । मेरी बड़ी पुत्री आरती की आगामी 29 अप्रैल को  शादी है आरोपी  दोनों लोग यह भी धमकी देते हैं कि यदि सुुलह नहीं लगाओगे  तो लड़की की शादी नहीं होने देंगे । पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि राजाराम की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है तथा विवेचना के आदेश दे दिए गये हैं । विवेचना में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी । पुलिस अधीक्षक का यह भी कहना है कि मामला संदिग्ध प्रतीत होता है इसलिए गहन छानबीन की आवश्यकता है । आरोपी तथा राजाराम के बीच पुराना जमीनी विवाद भी है जिसके कारण इससे पूर्व कई बार कहा सुनी हो चुकी है । पूरे मामले की छानबीन कराई जा रही है और जांच के बाद ही सही तथ्यों को सामने लाया जा सकेगा ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे