Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बाइक व पिकअप की टक्कर मे दो गम्भीर


अमरजीत सिंह 

फैजाबाद :रुदौली कोतवाली क्षेत्र के अख्तियारपुर चौराहे के पास बाइक व पिकअप की टक्कर मे दो युवक गम्भीर रुप से घायल हो गये सूचना पर पहुची डायल 100 के जवानों ने ऐम्बुलेंस की मदत से सीएचसी रुदौली भेजवाया जहा पर हालत गम्भीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहा पर दोनो की हालत निराशा जनक बतायी जाती है सूचना पाते ही चौकी प्रभारी सीएचसी पहुचे तब तक दोनो को वहा से जिला अस्पताल रेफर जा चुके थे
         बताया जाता है कि शनिवार शाम लगभग तीन बजे आशीष अपने साले को बैठा कर बाइक से दोनो अख्तियार पुर चौराहे से राष्ट्रीय राज मार्ग की तरफ जा रहा थे जैसे ही वह चौराहे से सौ मीटर आगे तालाब के पास पहुचे तैसे सामने से आ रही पीअप ने जोर दार टक्कर मार दी टक्कर इतना जबर दस्त था कि दोनो  बाइक सवार बगल गन्ने के खेत में जा गिरे और जब तक टक्कर की आवाज सुनकर लोग पहुचते तब तक पिकप चालक पिकप लेकर मौके से भाग निकला प्रत्यक्षदर्शियों  ने बताया कि पीअप को रोका नही जा सका लेकिन गाड़ी का नम्बर नोट कर लिया गया है चौकी प्रभारी अंजेश सिंह हमराही ब्रिजेश कुमार सिंह व जितेन्द्र मौके पर पहुचे चौकी प्रभारी ने बताया कि अाशीष पुत्र रामसूरत निवासी सराय दौलत मजरे सहबाजपुर 20 व उनका साला मंजीत पुत्र पन्ना लाल 12 लखनी पुर मजरे खैरन पुर गम्भीर रुप हुए थे जिन्हे ऐम्बुलेंस की मदत से सीएचसी रुदौली भेजा गया था जहा पर हालत नाजुक देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है जहा पर दोनो की हालत निराशा जनक बतायी जा रही है 
             वही घटना की सूचना पाते ही दोनो परिवार मे केहराम मच गया दोनो परिवार के लोग सीएचसी पहुचे जहॉ पर लोगो का रो रो कर बुरा हाल रहा है बताते है कि एक माह पूर्व आशीष की शादी हुई थी क्यास लगाया जा रहा है कि वह ससुराल जा रहा था

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे