Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दहेज उत्पीड़न में पति सहित कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज


अमरजीत सिंह 
 फ़ैज़ाबाद:मवई थाना क्षेत्र के भैसौली गांव निवासी एक महिला ने पति सहित कई लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का दर्ज कराया मुकदमा मामले की छानबीन में पुलिस जुटी है 
       जानकारी के अनुसार भैसौली गांव निवासिनी श्रीमती आरफा बानो पुत्री नुरुल्ला की शादी चार साल पहले 2014  में  हुई थी जिसमें माता पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक  दान दहेज देकर  रुदौली कोतवाली क्षेत्र के पास्ता माफी निवासी फिरोज खान पुत्र शब्बीर से की थी। शादी के बाद आरफा अपने ससुराल आई।अरफा कहना है कि ससुरालीजनों  को दहेज में नकदी व मोटरसाइकिल सहित अन्य तमाम सामान दिया गया  था लेकिन उसके बावजूद ससुराली जन चारपहिया वाहन  कार की मांग कर रहे हैं, और न देने पर आए दिन मुझे  प्रताड़ित  कर रहे हैं। साथ ही साथ घर से मारपीट कर निकालने  की धमकी भी देते  है ।बुधवार को पीड़िता की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में पति फिरोज खान, सास सवीतुन निशा, ननद जरीना व आफरीन, और ससुर शब्बीर खान तथा देवर सलमान समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही हैं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापे मारी चल रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे