अलीम खान
अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली अन्तर्गत गांव मझगवां के पास आज एक दर्दनाक हादसा हो गया हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कार और बाइक की जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई मृतक सलमान अहमद लगभग(25 वर्ष) पुत्र अतीक निवासी कस्बा मुसाफिरखाना का रहने वाला था बताया जा रहा है कि दोपहर लगभग 3 बजे सलमान मुसाफिरखाना से इस्लामगंज की ओर आ रहा था तभी सामने की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जोरदार टक्कर के बाद युवक कार की चपेट में आ गया।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने तत्काल हादसे की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू किया गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक को स्थानीय अस्पताल पहुँचाया जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया कार चालक मौके से फरार हो गया पुलिस मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
हादसे के बाद घटना स्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार के चलते यह हादसा हुआ है फिलहाल पुलिस ने अभी हादसे को लेकर कुछ भी बयान नहीं दिया है। पुलिस शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है वही वारादात के बाद कस्बे में मातम का माहौल है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ