Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अश्लील हरकत करते किसी को देखना अपने पैर में कुल्हाड़ी मारना








ननद को रंग रलियां मनाते देखना भाभी को पड़ा मंहगा, आरोप लगाकर ससुरालीजनो ने घर से भगाया
गणेश वर्मा
कौशाम्बी । मामला करारी क्षेत्र के  एक गांव का है। जहां एक विवाहिता को अपने ननद को आयेदिन  पराये युवक से  मिलना व अश्लील हरकतें करते  देखना महंगा व जान का दुश्मन बन गया है। दरअशल मामला लोक लज्जा से जुड़ा हुआ है।





पूरामुक्ति थाना क्षेत्र की एक महिला की शादी दस वर्ष पहले करारी  क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। जहां उसकी 20 वर्षीय  अविवाहित ननद भी रहती है। ननद का  प्रेम प्रसंग व अवैध संबंध गांव के ही एक युवक से चलता था। यह गोपनीय बांते सिर्फ भाभी को ही मालूम था। मामला हद से ज्यादा बढ़ते देख विवाहिता ने अपने पति व सास , ससुर से बता दिया। जिसका भरोसा ससुराल वालों ने न करके  उल्टा बेटी की झूंठी शिकायत पर  उसकी ही पिटाई कर दिए। दो हफ्ते बीतने के बाद अपनी बेटी को रात में अपने ही घर उसके आशिक से अश्लील हरकत करते देख कर   परिजन दंग  रह गए और गाली गलौच करते  हुए युवक को खदेड़ लिया।और अपनी बेटी को जमकर मारे पीटे भी।  यह  बातें बहु को मालूम चल गया । तो वो  बहुत खुश हुई और ससुरालीजनो को ताना मारने लगी। वहीं आगबबूला ससुरालिजनो ने विवाहिता की जमकर पीटाई कर दिए। ससुरालियों को ये लगा कि यह बातें बहु कहीं आग की तरह हर जगह  फैला न दे । अपनी  लाज लज्जा को देखते हुए बहु को मारते पीटते  हुए कहीं भी ये बातें बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए घर से भगा दिए। जिसकी तहरीर पीड़ित महिला ने करारी थाने  में देकर न्याय की गुहार लगाई।







महिला की गलती सिर्फ इतना थी कि वो अपने  ननद को गैर युवक के साथ अश्लील हरकतें करते देख  कर अपने पति , सास व  ससुर को बता दी थी। जिसकी सजा उसे दर दर की ठोकरें खाने को मिल रही है।





आज कल 20 % बलात्कार व छेड़खानी की  तहरीर उनके खिलाफ नही पड़ती जो उनके साथ सही में किये होतें है बल्कि उनके खिलाफ पड़ती जो  उनको किसी के साथ अश्लीलता करते देख  कर शोर मचा देतें हैं। और फिर सुलह होने के नाम पर  बली का बकरा बना लाखो में सौदा करते हैं।  धीरे - धीरे  मनबढ़  लोगों का  ये काम  कारोबार का रूप ले लेता  है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे