Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कुश्ती दंगल का समापन नेपाल के पहलवान ने मारी बाजी











अखिलेश्वर तिवारी 
बलरामपुर ।। भारतीय खेलों में आदिकाल से कुश्ती दंगल का विशेष महत्व रहा है । माना जाता है कि कुश्ती दंगल से युवाओं में चुस्ती फुर्ती तथा शारीरिक श्रम करने की क्षमता बरकरार रहती है । इस खेल के माध्यम से युवा स्वस्थ व सशक्त रहते हैं । शहरी क्षेत्रों में तो कुश्ती दंगल ने आधुनिक रूप ले लिया है परंतु ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी पुरानी विधा कायम है । 








जनपद बलरामपुर विकासखंड श्रीदत्तगंज के दारी चौरा में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया । इस कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के जाने-माने पहलवानों के अलावा नेपाल राष्ट्र के भी कई पहलवान सम्मिलित हुये । फाइनल मुकाबले के पुरुष वर्ग में नेपाल के बसंत थापा ने बाजी मारी उन्होंने जम्मू कश्मीर के मोहम्मद जावेद को पराजित किया । वहीं महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश के नंदिनी नगर गोंडा की कुमारी शिवानी ने बिहार की महिला पहलवान स्वाति को हराकर विजय हासिल की ।
भारत नेपाल मैत्री के लिए ऐसे आयोजन खासा महत्व रखते हैं जो आज नेपाल के पहलवान की जुबानी भी सुनाई दी । नेपाल के पहलवान बसंत थापा तथा पारस थापा ने भारत के साथ संबंधों का खुलकर बखान किया ।

                         






जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड श्रीदत्तगंज के ग्राम सभा दारी चौरा के ग्राम प्रधान सूरज पांडे उर्फ निर्मल आजाद द्वारा कराया गया । श्री आजाद ने बताया कि जनपद तथा क्षेत्र के युवाओं को प्रदेश के बाद राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के उद्देश्य से कुश्ती दंगल का आयोजन कराया गया है । उन्होंने कहा कि कुश्ती दंगल भारतवर्ष की सबसे प्राचीन खेल विधा है । इस खेल से लोगों का तो मनोरंजन होता ही है साथ ही युवा पीढ़ी सशक्त व बलवान होती है । ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा मिलता है ।उन्होंने बताया कि दंगल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात, झारखंड, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब व जम्मू कश्मीर के अलावा पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के पहलवानों ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता महिला व पुरुष का अलग-अलग चरणों में कराया गया ।








पुरुष वर्ग में फाइनल राउंड नेपाल राष्ट्र काठमांडू के पहलवान बसंत थापा ने जम्मू कश्मीर के मोहम्मद जावेद को पराजित कर अपने नाम किया वहीं महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश के नंदिनी नगर गोंडा की कुमारी शिवानी ने बिहार की स्वाति को हराकर फाइनल राउंड अपने नाम किया । आयोजक ग्राम सभा ग्रामसभा दारी चौरा के पहलवान शिवा ने मेरठ के पहलवान मुकेश को हराकर ना केवल अपने ग्राम सभा बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया । 







दूसरे दिन के समापन मैच के मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम ने विजयी पहलवानों को पुरस्कार प्रदान किया । सदर विधायक ने ऐसे आयोजन से भाईचारा को बढ़ावा मिलने की बात कही और कहा कि पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के पहलवान के आने से भारत नेपाल के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध और प्रगाढ़ होगा ।  इसके अलावा देश के विभिन्न राज्यों के पहलवानों के आने से स्थानीय पहलवानों को उनसे सीख लेने का मौका मिलेगा ।







 उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती दंगल आयोजन कराने के लिए ग्राम प्रधान सूरज पांडे उर्फ नॉरमल आजाद की प्रशंसा की । प्रतियोगिता में कुल 26 पुरुष पहलवानों तथा पांच महिला पहलवानों ने भाग लिया ।कार्यक्रम के दौरान भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिगुणायक, भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री राकेश तिवारी, रणविजय सिंह, व रामजी पांडे सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि वा स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे । लोगों ने इस आयोजन की काफी प्रशंसा भी की है । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे