अमरजीत सिंह
अयोध्या ब्यूरो। विकास खण्ड रुदौली के अंतर्गत त्रेतायुगीन पौराणिक तमसा नदी के पुनरुद्धार हेतु शुक वार को ग्राम पंचायत पुराय व ग्राम पंचायत नरौली की सीमा पर उपजिलाधिकारी रुदौली त्रिवेणी प्रसाद वर्मा व उपायुक्त मनरेगा अयोध्या प्रभारी बीडीओ खंड रुदौली नागेंद्र मोहन त्रिपाठी,तहसीलदार रुदौली,प्रधान नरौली, व सचिव सौरभ गुप्ता व पंचायत सचिव सूरज सिंह ने रुदौली ब्लाक की नगर सीमा पर विधिवत भूमिपूजन करके पुनरुद्धार कार्य का शुभारंभ किया
पंचायत सचिव श्री सिंह ने बताया कि इस महान कार्य को पूरा करने के लिए हमारे साथ मे समस्त विकासखंड स्टाफ व क्षेत्र के प्रधान गण व सम्मानित जनता उपस्थित रही बता दे कि अयोध्या जनपद में तमसा नदी मवई विकासखंड के लखनीपुर गांव के माडंव्य त्रषि आश्रम के पास से निकली है।जो पूर्ण रूप से विलुप्त हो चुकी थी।
जिलाधिकारी डाक्टर अनिल कुमार पाठक द्वारा शुरू की गई पहल की कड़ी में जोडते हुए रुदौली ब्लाक के ग्राम पंचायत पुराय व ग्राम पंचायत नरौली की सीमा में मां तमसा सीमा में प्रवेश करती है। वहां पर आज पूजा अर्चना कर खुदाई कार्य शुरू करा दिया गया है।तमसा नदी की महत्ता पर संत तुलसीदास ने राम चरित मानस में लिखा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ