Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

रूदौली विधायक ने किया विधुत उपकेंद्र का शिलान्यास











अमरजीत सिंह 
अयोध्या ब्यूरो।विकासखण्ड रूदौली क्षेत्र के शुजागंज बाजार के निकट फगौैली कुर्मियाँन में लगभग कई दो साल से विद्युत् उपकेन्द्र बनने की बात चल रही थी।करोड़ों की लागत से विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कब होगा।वह इन्तिज़ार की घड़ियां प्त आज हो चुकी है। शासन से इसके लिए मंजूरी मिल गई है।






 आजदोपहर 12 बजे सार्वजनिक उपक्रम एवं संयुक्त निगम समिति के चेयरमैन/विधायक रामचंद्र यादव  मुख्य अतिथि राम चन्द्र यादव  के कर कमलो द्वारा शिलान्यास कियागया।तथा शिलान्यास से पूर्व विधायक रामचंद्र यादव व उपस्थितविद्युत कर्मचारियों ने पूजा अर्चना की। इस मौके पर विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर एके सिंह समेत तमाम आला अफसर भी मौजूद रहे। विधायक ने बताया कि वर्षों से चल रही मांग को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पूरी कर दी है।






 यहां 33 केवीए का विद्युत उपकेंद्र के बन जाने से घाघरा के किनारे बसे दर्जनों गांवों को अंधेरे से निजात मिल कर विद्युत आपूर्ति होगी। रुदौली अधिशासी अभियंता डीके सोनकर ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र के निर्माण के लिए फगोली कुर्मियान में भूमि चिह्नित है। यहीं पर चार करोड़ की लागत से सबस्टेशन भवन का निर्माण शिलान्यास के पश्चात  शुरू होगा। 







जिसका निर्माण कार्य विद्युत निर्माण निगम कराएगा। उन्होंने बताया इससे 125 गांवों के उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज जैसी समस्या से निजात मिलेगी।इस दौरान विधायक रामचन्द्र यादव अरविन्द वर्मा राकेश वर्मा आनंद गुप्ता सुरेन्द्र प्रकाश तिवारी सुजागंज चौकी प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा व सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे