गोण्डा:शनिवार को पशु गणना कार्य को गांव पांच दबंगो ने कहा-सुनी के उपरांत जम कर पीटा।मामले की जानकारी पशु चिकित्साधिकारी मनकापुर को दी और पीडित को साथ लेकर कोतवाली पहुंचे।
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तामापार के मजरे गोफा गांव निवासी श्याम सिंह वर्मा पुत्र डब्लू वर्मा पुलिस को दिये तहरीर में कहा है कि जिला मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के निदेंश पर सरकारी कार्य के लिये पशु गणना करने के वास्ते ग्राम समसापुर में शनिवार को गया था
कि गांव के सोनू पान्डेय पुत्र ह्रदय पान्डेय,गुलशन पुत्र मुसऊ पान्डेय,विशाल पान्डेय पुत्र टुनटुन पान्डेय व राम करन पुत्र गंगा प्रसाद एक राय होकर पहुंचे और कहे कि क्या कर रहे हो? गांव से भाग जाओ।
पीडित ने कहा किं पशु गणना करने आया हूं।इसी बात पर गाली देने लगे।मना करने पर सोनू पान्डेय ने मेरा गला पकड़ कर खीच लिया और जान से मारने की नीयत से लोहे की राड,लाढी-डंडा से उपरोक्त लोग मारने लगे।
जिससे पीडित के नाक व मुंह से खून गिरने से बेहोश हो गया।कुछ देर होश आने पर डायल100को घटना की सूचना दिया।इसी बीच उपरोक्त लोग जान-माल की धमकी देते हुए भाग गये।
वही प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सरोज ने बताया कि तहरीर मिली है और पीडित का मेडिकल कराने के बाद जाच कर प्राथमिक दर्ज की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ