Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

"बीवी भेजो, कर्ज माफ": सूदखोर की घिनौनी डिमांड पर पति बना कातिल, अमरोहा में हैवानियत की दिल दहला देने वाली वारदात

अमरोहा में एक सूदखोर ने उधारी की रकम के बदले महिला को अपने पास भेजने की मांग की। अपमानित पति ने इसी के चलते गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने 36 घंटे में आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया।



“बीवी भेजो, कर्ज माफ” सूदखोर की दरिंदगी पर फूटा खून, अपमानित पति बना हत्यारा!

अमरोहा से एक दिल कंपा देने वाला मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। एक बेरहम सूदखोर ने न सिर्फ कर्ज के बदले बेशर्मी की सारी हदें पार कर दीं, बल्कि एक गरीब दंपति की जिंदगी को भी तबाह कर डाला। जब उधार लौटाने में असमर्थ पति ने थोड़ी राहत की उम्मीद की, तो सूदखोर ने कहा कि “बीवी को एक महीने के लिए मेरे पास भेज दो, कर्ज माफ कर दूंगा।” इस बेहूदगी से आहत पति ने उसी वक्त गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।


शव हाथ-पैर बंधा मिला, घर में ही थी मौत की गूंज


2 मई को थाना हसनपुर क्षेत्र के एक मोहल्ले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक का शव उसके ही घर से बरामद हुआ। शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे और कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की। मौके से जुटाए गए CCTV फुटेज में एक पुरुष और महिला संदिग्ध रूप से मृतक के घर जाते हुए दिखाई दिए।


कर्ज, अपमान और एक खौफनाक फैसला


जांच के दौरान सामने आया कि मृतक सूद पर पैसे देने का काम करता था। हत्या के मामले में पुलिस ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया, उनके नाम शमशेर और उसकी पत्नी साजमा बताए जा रहे हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि शमशेर ने मृतक से 25 हजार रुपये उधार लिए थे और वह ब्याज समेत रकम लौटाने में असमर्थ था। उसने अपनी बाइक और बैटरी गिरवी रखी थी, लेकिन आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।


“बीवी भेज दो”, यह सुनकर खून खौल उठा


 27 अप्रैल को शमशेर अपनी पत्नी के साथ मृतक से कुछ राहत की उम्मीद लेकर गया था। मगर वहां जो हुआ, उसने उनकी जिंदगी ही बदल दी। मृतक ने शमशेर से कहा कि “पैसे नहीं हैं तो अपनी बीवी को एक महीने के लिए मेरे पास छोड़ दे, कर्ज माफ कर दूंगा।” अपमान की आग में जलते हुए शमशेर ने उसी वक्त उसे अकेले कमरे में ले जाकर गला घोंट दिया।


हत्या के बाद दोनों आरोपी शव को उसी कमरे में बंद कर, दरवाजे को बाहर से ताला लगाकर फरार हो गए। जाते-जाते गिरवी रखी बाइक और बैटरी भी ले गए।


पुलिस की सूझबूझ से 36 घंटे में खुला राज


अमरोहा के पुलिस अधीक्षक अमित आनंद (IPS) के नेतृत्व में थाना हसनपुर, एसओजी और सर्विलांस टीम ने 36 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे