अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जिला मुख्यालय के महारानी लाल कुंवरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय का संस्थापना सप्ताह समारोह का आज समापन हो गया । समापन समारोह का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर आर के सिंह, सांस्कृतिक निदेशक डॉ नीरजा शुक्ला तथा सुआक्टा अध्यक्ष डॉ अरविंद द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित करने के बाद मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया । समापन अवसर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अर्चिता व रहनुमा ने बाजी मारी ।
जानकारी के अनुसार महारानी लाल कुंवारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय पूर्वांचल का ऑक्सफोर्ड विद्यालय कहा जाता है । अनुशासन तथा पठन-पाठन के मामले में एमएलके कॉलेज अपना अलग ही पहचान रखता है । यही कारण है कि महाविद्यालय में देश के विभिन्न प्रदेशों के छात्र-छात्राएं तथा पड़ोसी देश नेपाल की छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शिक्षा ग्रहण करने आती है । प्रत्येक वर्ष संस्थापना सप्ताह मनाया जाता है ।
इस वर्ष भी संस्थापना सप्ताह समारोह मनाया गया जिसका आज समापन हुआ । समापन अवसर पर क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई । क्विज प्रतियोगिता में पर्यावरण, समसामयिकी, विज्ञान, इतिहास, खेल, अर्थशास्त्र व पुस्तक लेखन विषयों पर डॉ आर के पांडे, डॉक्टर जे पी पांडे, डॉक्टर डॉ तारिक कबीर, डॉ एस पी मिश्रा, डॉक्टर के के सिंह, मसूद मुराद, प्रखर त्रिपाठी, तथा अजहरुद्दीन ने प्रतिभागियों से प्रश्न पूछे ।
क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए तृतीय वर्ष के अर्चित द्विवेदी व रहनुमा, दितीय स्थान बीएड प्रथम वर्ष की रागिनी दुबे व सना अंसारी तथा तृतीय स्थान बीएड प्रथम वर्ष के परमानंद मिश्र व अनुज सिंह ने हासिल किया ।
कार्यक्रम का सफल संचालन संयोजक डॉ एम अंसारी द्वारा किया गया और इस कार्यक्रम में डॉ देवेंद्र कुमार चौहान तथा डॉ राम रहीम द्वारा टेबुलेशन में विशेष योगदान दिया गया समारोह के दौरान डॉ चंद्रशेखर पांडे डॉ एस के त्रिपाठी वह सीमा मिश्रा सहित विद्यालय के तमाम शिक्षक व शिक्षनेत्तर कर्मी तथा छात्र-छात्राएं मौजूद थीं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ