Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में मिशन 2019 पर विस्तार से हुई चर्चा








अखिलेश्वर तिवारी 
बलरामपुर ।। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति, मोर्चा, प्रकोष्ठ, संकल्प एवं विभागों की बैठक अटल भवन तुलसीपार्क में लोकसभा चुनाव की तैयारी  का शंखनाद करते हुए जिला अध्यक्ष राकेश सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में जिला महामंत्री अजय सिंह पिंकू ने निवेदन के साथ पार्टी द्वारा किए गए कार्यक्रमों की समीक्षा की । 





बैठक को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रभारी रामसुंदर चौधरी ने कहा कि बड़ी सफलताओं के साथ पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को संपादित कराया गया इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं । बैठक मे आगामी कार्यक्रमों के संबंध में व्यापक रणनीति पर चर्चा किया गया । भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव पूर्ण बहुमत से जीतने के लिए आगामी कार्यक्रम तय किए गए हैं । 





निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 जनवरी से 10 फरवरी तक सेक्टर संयोजक सम्मेलन कमिश्नरी स्तर पर, युवा संसद विद्यालय स्तर पर 15 जनवरी से 10 फरवरी तक , प्रबुद्ध सम्मेलन कमिश्नरी स्तर पर 15 जनवरी से 15 फरवरी तक, सैनिक सम्मान कार्यक्रम 12 फरवरी से 3 मार्च तक, मेरा परिवार भाजपा परिवार कार्यक्रम 12 फरवरी से 2 मार्च तक, कमल ज्योति विकास संकल्प अभियान 26 फरवरी , बाइक रैली 2 मार्च विधानसभा स्तर पर, समर्पण दिवस 11 फरवरी, किसान मोर्चा सम्मेलन किसान कुंभ 21 22 फरवरी, सोशल मीडिया लोक सभा बैठक 10 फरवरी तथा मन की बात 24 फरवरी एवं 27 फरवरी को आयोजित किया जाना है जिसके लिए व्यापक तैयारी करना है । बैठक को सदर विधायक पलटू राम ने संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद ईमानदार सरकार केंद्र और प्रदेश में पहली बार मिली है ।
हमारे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व को एक सूत्र में बांधा है । उन्होंने देश का वैभव बढ़ाते हुए शक्तिशाली राष्ट्र बनाने का संकल्प पूर्ण करने के लिए एक बार पुन:2019 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का आवाहन करते हुए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की आवश्यकता पर बल दिया । तुलसीपुर के विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर संकल्प को पूरा करने के लिए तन मन धन से कार्यक्रमों और चुनाव की तैयारी में लग जाएं । 





बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष चंद प्रकाश सिंह गुड्डू, जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह, जिला महामंत्री विनय प्रकाश त्रिपाठी, पवन वर्मा, जगदंबा सोनकर, विधानसभा प्रभारी प्रदीप सिंह , विजय सिंह, अजय कृष्ण पांडे , वरुण सिंह, मोनू पवन शुक्ला, सुधीर श्रीवास्तव, जिला मीडिया संपर्क प्रमुख बृजेंद्र तिवारी, जिला सह मीडिया प्रभारी  परशुराम यादव, रामकरण मिश्रा , हरिवंश सिंह, शिव कुमार द्विवेदी , अपूर्व प्रताप सिंह, डॉक्टर प्रांजल त्रिपाठी , विजय गुप्ता, रणविजय सिंह, शिव प्रताप सिंह, अंशुमाली भारतवंशी , जिला विस्तारक जगतपाल यादव, राजीव द्विवेदी, मंजू तिवारी ,ललिता तिवारी, अरविंद तिवारी , अंकिता श्रीवास्तव , शैलेंद्र सिंह, हरिलाल विमल, भगवान तिवारी, सांसद प्रतिनिधि छोटू शुक्ला, पंकज मिश्रा, शिव प्रसाद के अलावा सभी मोर्चा, प्रकोष्ठ, विभागों व संकल्पों के पदाधिकारियों ने भाग लिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे