Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर पुलिस व वन विभाग की मदद से हरे वृक्षों पर चल रहा आरा








गोण्डा:मनकापुर क्षेत्र में वन विभाग व पुलिस विभाग के मिली भगत के चलते वन माफिया चांदी काट रहे।जिससे राजस्य आय का हो रहा नुकसान।
  






 मनकापुर  कोतवाली क्षेत्र ग्राम अमघटी में सादुल्ला नगर पर स्थित बडे व्यापारी कदिर का बहुत बडा आम व सगौन का बाग है।जिसमें बिना अनुमति से दर्जनो पेड धडल्ले से काटे जा रहे है।ग्रामीणो ने पेड काटे जाने की शिकायत उपजिलाधिकारी मनकापुर जेबी सिंह किया।सूचना पा कर यसडीयम मौके पर पहुंचे और वही से फोन करके वन विभाग को मौके पर बुलाया और जांच-पड़ताल कर  कार्यवाही करने का निर्देश दिया।अमघटी पुल के चंद कदम की दूरी पर।जबकि की फारेस्ट विभाग कार्यालय सादुल्लानगर भी स्थित है।इसके बावजूद वन विभाग कुम्भकरणीय नीद में सो रहा है।








सरकार का निर्देश है कि हरे आम के पेड न काटे जाये।मगर वन माफिया वन विभाग व पुलिस के मिली भगत से रातो-रात धडल्ले से प्रति बधित पेडो का बिना परिमिट से कटान कर रहे है।वही यसडीयम जेबी सिंह ने बताया कि मौके पर हरे पेड कटे पाये गये और दर्जनो पेडो के बूट भी मिले है।जिसकी सूचना डीयफओ को दी और कार्यवाही बात दोराई है।मौके पर वन विभाग टीम मौजूद है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे