सुनील उपाध्याय
बस्ती:बस्ती के दीवानी कचहरी में दिनदहाड़े अधिवक्ता जगनरायन यादव की गाेली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के समय अधिवक्ता अपने चेंबर में काम कर रहे थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
अधिवक्ता जगनरायन यादव (55) रौता के पास अमरूदहिया बाग में मकान बनाकर रहते थे और दीवानी कचहरी में प्रेक्टिस करते थे। गुरुवार को अपरान्ह 3:30 बजे उनके पास.एक युवक पहुंचा कुछ बात की फिर असलहा निकाला और गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के अधिवक्ता मौके की ओर दौड़े।
कुछ लोगों ने गेाली मारकर भाग रहे युवक का पीछा किया तो पलट कर उसने असलहा तान दिया। डरकर लोग पीछे हट गए।
सूचना पाकर कोतवाली एमपी चतुर्वेदी मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। यह घटना ऐसी जगह हुई है जहां से चंद कदम दूर पुलिस आफिस है।
घायल अधिवक्ता को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाली एमपी चतुर्वेदी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया अधिवक्ता की हत्या किसने और क्यों की इसकी छानबीन की जा रही है। घटना के बाद नाराज अधिवक्तओं ने सड़क जाम कर दिया। अधिवक्ताओं से पुलिस की तीखी नोकझोक हुई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ